Bharat jodo nyay yatra : 2 दिन के ब्रेक के बाद 11 को रायगढ़ से निकलेगी यात्रा, 7 जिलों से होते हुए 536 किलोमीटर का सफर
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यात्रा, जो 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी आपको बता देती ओड़ीसा से होते हुए रायगढ़ में प्रवेश करेगी जहां 2 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू होगी, 11 तारीख को रायगढ़ से अपने अगले चरण के लिए निकलेगी। इस यात्रा के दौरान, प्रतिभागी 7 जिलों के माध्यम से 536 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।(Bharat jodo nyay yatra) इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है।
बता दें यात्रा ओडिशा से रायगढ़ में प्रवेश करेगी। जहां दो दिनों तक यात्रा विश्राम करेगी।(Bharat jodo nyay yatra) इसके बाद 11 फरवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और छत्तीसगढ़ में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय कर 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर हो जाएगी।
Read more : एक बार फिर T.V पर प्रकाशित होगी रामानंद सागर की रामायण, जाने कब और कहां
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं।जहां पहले दिन 2 फरवरी को उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की। इसके साथ ही न्याय यात्रा के रूट का भी निरीक्षण किया।
बताया गया है कि नया यात्रा उड़ीसा बॉर्डर कनकतोरा एवं रेंगाल पाली गांव से होकर रायगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करेगी बताया गया कि इसके लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है। कहां-कहां पर रुकने, भोजन आराम तथा अन्य जरूरी काम के लिए व्यवस्था बना ली गई है।