असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, मूर्ति को किया खंडित…
मध्यप्रदेश: ग्वालियर स्थित पनिहार में असामाजिक तत्वों ने कर मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त किया है। वारदात के बाद से ही गांव का माहौल खराब हो गया और सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के पनिहार गांव में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर राधा कृष्ण भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का पता तब लगा जब लोग सुबह दर्शन करने वहां पहुंचे। मंदिर में हुई तोड़फोड़ और मूर्ति के क्षतिग्रस्त की सूचना फैलते ही गांव में हंगामा खड़ा हो गया। गांव के बिगड़ते माहौल को देखते हुए पनिहार थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया।
वहीं लोगों का कहना है कि, गांव का माहौल खराब करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने मंदिर को निशाना बनाया है। फिलहाल पुलिस ने माहौल को शांत करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही गांव वालों को दिया की मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको जल्द पकड़ेंगे।