मध्य प्रदेश
जर्जर मकान ढह जाने से 8 साल की बच्ची सहित बुजुर्ग महिला की मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस बल…
भवन काफी पुराना हो चूका था, जिस वजह से यह हादसा हो गया।
सतना: मध्य प्रदेश के सतना में एक बड़ा हादसा हो गया है। गौशाला चौक में स्थित एक जर्जर मकान अचानक से ढह गया। इस हादसे में 8 साल की बच्ची और उसकी दादी की मौत हो गई है। वहीँ इस घटना में मलबे में दबने के कारण दो लोग हुए घायल।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मकान मालिक रमेश अग्रवाल को जिला अस्पताल ले जाया गया है। भवन काफी पुराना हो चूका था, जिस वजह से यह हादसा हो गया।
बीच बाजार में हादसा होने से लोगो में अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना पर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई कोतवाली शंखधर द्विवेदी, सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। मकान गिरने से जिस 8 साल की बच्ची की मौत हुई है, वह स्कूल जाने के लिए बाहर खड़ी थी। दादी बिटिया को बस बैठाने के लिए उसके साथ आई थी।