रायपुर: छात्र संगठन एबीवीपी ने आज डंगनिया/सुंदर नगर में प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा और महानगर मंत्री प्रथम पुराने के नेतृत्व में 500 छात्रों की विशाल तिरंगा यात्रा निकाली।
इस अवसर पर एबीवीपी के यज्ञदत्त वर्मा ने बताया ये यात्रा छात्रों के अंदर देश प्रेम की ज्वाला को बढ़ाने निकली गई हम चाहते है कि छात्र अपने पूर्वजों के बलिदान को याद रखें। इस रैली में अलग अलग स्कूलों के छात्र छात्राएँ शामिल थे ।


