नोएडा: सेक्टर-104 के हाजीपुर गांव के बाजार में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार में बैठे एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद तीनों फरार हो गए. पुलिस की चार टीम उनकी तलाश में लगी हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात के दौरान नौ राउंड फायरिंग हुई. चार फायर हवा में किए गए, जबकि पांच गोली कार की चालक सीट पर बैठे एयरलाइन के क्रू मेंबर सूरज मान को लगी. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि दिल्ली निवासी 32 वर्षीय सूरज मान सेक्टर-105 स्थित लोटस पनास सोसाइटी में परिवार संग रह रहे थे. वह एनी टाइम फिटनेस सेंटर से जिम कर नीचे आये और सड़क किनारे खड़ी अपनी लाल रंग की कार की चालक सीट पर बैठकर प्रोटीन शेक पीने लगे. तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए और उन्होंने गोलियां चला दी.
पुलिस पर सवाल उठ रहे-
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर-104 बाजार शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है. जिस वक्त हत्या हुई, तब वहां एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था. बाजार में वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद मुस्तफा नाम के व्यक्ति ने बताया कि सूचना मिलने के करीब 25 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
रंजिश-गैंगवार में वारदात-
क्रू मेंबर की हत्या में दिल्ली के दो बड़े गैंगस्टर के नाम सामने आए हैं. हत्या पुरानी रंजिश के साथ ही गैंगवार की ओर इशारा कर रही है. एक गिरोह क्रू मेंबर के भाई प्रवेश मान का है, जबकि दूसरा गिरोह कपिल मान का है. हालांकि, नोएडा पुलिस का कहना है कि ये आपसी रंजिश है, जिसमें पहले भी इन लोगों ने एक-दूसरे के परिवार वालों की हत्या कर दी थी.