Hindi newsराजस्थानराज्यविविध

कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि विपणन विभाग की बजट घोषणा के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक का आयोजन

जयपुर: प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को पंत कृषि भवन में विभागीय बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी विभागीय योजना प्रभारी बजट  योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभ पहुंचाया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे किसान तक पहुंचना सुनिश्चित करें। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।
श्री गालरिया ने बैठक में फार्म पॉन्ड, डिग्गी, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र, तारबंदी, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, सोलर पंप, ड्रिप, स्पिंगलर, मिनी स्प्रिंकलर, कृषक उत्पादन संगठन सहित विभागीय गतिविधियों की प्रगति के बारे में संबंधित योजना प्रभारी से जानकारी ली।
बैठक में आयुक्त कृषि श्री कन्हैयालाल स्वामी, आयुक्त उद्यानिकी एवं निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री जयसिंह, अतिरिक्त निदेशक (आदान) डॉ. सुवालाल, अतिरिक्त निदेशक (उद्यान) श्री के सी मीणा, अतिरिक्त निदेशक (विस्तार) श्री टी के जोशी, निदेशक बीज प्रमाणीकरण संस्था श्री के सी मीणा सहित संबंधित योजना प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button