छत्तीसगढ़ पुलिस विभागों में बड़ा फेर बदल, 25 जिलों के SP और 4 आईजी बदले गए,देखिए सूची
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य में 46 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. अब IPS संतोष कुमार सिंह रायपुर के नए SP होंगे. रायपुर समेत कई जिलों के SP (पुलिस अधीक्षक) बदले गए हैं. साथ ही कई रेंज के IG का भी ट्रांसफर हुआ है.(Transfer Chhattisgarh Police departments) जानिए कौन बना कहां का SP
25 जिलों के SP बदले
छत्तीसगढ़ में 25 जिलों के SP बदले गए हैं. देखे सूची-
बड़ा फेरबदल
– SSP रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया
– IPS डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में किया गया पदस्थ
– रायपुर रेंज के नए IG होंगे IPS अमरेश मिश्रा
– IPS दीपांशु काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में किया गया पदस्थ
– IPS डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है
– IPS संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के IG होंगे।(Transfer Chhattisgarh Police departments)