खाद्य पदार्थों में मिलावट, लाखों का घी और मावा जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजा…
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में दो डेयरियों से खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने 11.43 लाख रुपए का 2200 लीटर घी और 19 डलिया मावा जब्त किया। वहीं टीम ने 15 सैपल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। डेयरी विक्रेता का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किए गए।
बताया जा रहा है की, कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बीते दिन ही खाद्य विभाग की समीक्षा में सैंपलिंग की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया था। शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम केशवदत्त शर्मा की अंबाह स्थित विष्णु डेयरी पर पहुंची, टीम को पूछताछ में पता चला कि यहां से मावा तैयार कर ऑटो से मुरैना साइड भेजा जा रहा है।
इसी प्रकार से सिद्ध बाबा डेयरी पलिया कॉलोनी से घी व मिल्क क्रीम के 2 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जौरा रोड पर स्थित पार्वती डेयरी पर खाद्य विभाग की टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरान यहां से दूध, घी, पनीर, मिल्क पाउडर के 15-15 सैंपल लिए गए। वहीं 10 लाख 53 हजार रुपए का 2200 लीटर घी जब्त किया।