Hindi newsतकनीकीराजस्थानराज्यविविध
एसीएस ने की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पीडब्ल्यूडी के स्तर पर कोई पेन्डेंसी नहीं रखने के निर्देश…
जयपुर: मुख्य सचिव द्वारा आगामी दिनों में की जाने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक से पूर्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सोमवार को विभाग के प्रोजेक्टस एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्तर्विभागीय प्रकरणों एवं भारत सरकार से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों को चिन्हित करें एवं वे किस कारण से लम्बित हैं इस की रिपोर्ट तत्काल तैयार करें। ताकि मुख्य सचिव के माध्यम से अन्य विभागों एवं भारत सरकार के स्तर पर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करवाया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बंधित अधिकारी उन्हें निर्धारित दायित्वों को समय पर पूरा करें और सुनिश्चित करें कि विभाग के स्तर पर कोई प्रकरण लम्बित नहीं रहें।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय राजमार्ग,राजस्थान राज्य उच्च मार्ग प्राधिकरण,राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड,स्टेट सडकों एवं विभाग द्वारा किये जा रहें,भवन निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की।