Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़तकनीकीधर्मराज्य

मनोयोग से सजाई आरती, बच्चों ने रंगा कैनवास, श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल करा रहा सिलसिलेवार आयोजन…

रायपुर: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल की नवगठित समिति पूरे उल्लास के साथ समाज हित में एक से बढ़कर एक सिलसिलेवार आयोजन करवा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को महिलाओं और बच्चों की रचनात्मक को परखने और निखारने के लिए दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महिलाओं और युवतियों के लिए आरती की थाल सजाओ प्रतियोगिता रखी गई। मंदिर हॉल  प्रांगण में आधा घंटे की अवधि में महिलाओं ने अपने कौशल व हुनर का प्रयोग करते हुए पूरे मनोयोग और श्रृद्धाभाव के साथ खूबसूरत कलात्मक आरती की थाल सजाई। इस प्रतियोगिता में रिचा जैन प्रथम, अदिति जैन द्वितीय और संगीता जैन तृतीय स्थान पर रहीं।  प्रतिभागी मीना जैन, ज्योति जैन और माधुरी जैन को उनकी सुंदर प्रतिकृति के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
Aarti decorated with passion, children painted canvas, Shri Digambar Jain Adishwar Mahila Mandal is organizing a series of events.
Aarti decorated with passion, children painted canvas, Shri Digambar Jain Adishwar Mahila Mandal is organizing a series of events.
वहीं दूसरी प्रतियोगिता 04 से 08 वर्ष के छोटे बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करते हुए खाली चित्रों पर रंगों का प्रयोग कर उसे खूबसूरत बनाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मास्टर मौलिक ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अयांश जैन व अविचल जैन रहे तथा तृतीय स्थान थपकी सुराणा को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में इवांश जैन, आनव जैन, वीर जैन, इतिशा जैन, अयन जैन, वीरांश जैन सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की संयोजक टीम में अंजलि जैन, राजुल जैनव ममता जैन शामिल थीं। इस अवसर पर मंडल की संस्थापक सदस्य अनिता जैन, अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई, श्रृद्धा जैन, वंदना जैन, अलका जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button