उत्तर प्रदेश

कोहरे का कहर : शाहजहांपुर में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर,हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत

अल्हागंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।(accident Bareilly-Farrukhabad highway) जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी, एसपी और क्षेत्रीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया।

 

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, मदनापुर थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव से श्रद्धालु आज सुबह ऑटो से गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के घटिया घाट जा रहे थे।(accident Bareilly-Farrukhabad highway)

Read more: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय श्रीमद भागवद कथा में हुए शामिल…

इस दौरान सुबह करीब 11 बजे अल्हागंज के सुगसुगी गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर की घने कोहरे के चलते ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए और हाइवे पर पलटता चला गया। इस हादसे में ऑटो सवार 12 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। उधर, हादसे के बाद कंटेनर समेत चालक मौके से भाग निकला, लेकिन जलालाबाद में पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button