साइंस कॉलेज मैदान में 25 जनवरी से होगा भव्य स्वदेशी मेला…
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर के आयोजनकर्ता समिति के पदाधिकारी एवं भारतीय विपणन विकास केन्द्र से जुड़े सभी लोग मौजूद थे
मेला संयोजक एवं समाजसेवी अमर बंसल सपत्नीक यजमान के रूप भूमि पूजन में बैठकर हवन-पुजन किया। मेला संयोजक बंसल ने कहा कि विगत 21वर्षों से स्वदेशी जागरण हेतु प्रतिबद्ध संस्था भारतीय विकास विपणन केंद्र द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन रायपुर शहर में प्रतिवर्ष किया रहा है। इस वर्ष भी रायपुर वासियों को मेला का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा।
बंसल ने कहा कि यह मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं होता यह स्वदेशी और देश प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास होता है। यहां पर जाति और धर्म से परे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित मेला होता है जिसका इंतजार रायपुर सहित प्रदेशभर की जनता करती है। इस विषय में भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि इस बार मेले में स्टार्टअप करने वाले युवाओं को भी मेला में अवसर प्रदान किया गया हैं। पहले से ज्यादा स्टॉल इस बार लगाए गए है। देश के लगभग प्रत्येक राज्य से प्रतिभागी यहा हिस्सा ले रहे है।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, शीला शर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, शताब्दी पांडे,नवीन शर्मा, सीबीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी, प्रतीक, दिग्विजय भाकरे, डॉ.राकेश मिश्रा, प्रवीण देवड़ा, प्रकाश पटेल, एपी झा, सुधीर फौजदार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।