ग्वालियर में क्रिकेट खिलाने से मना करने पर 15 साल के मासूम छात्र की बेदम पिटाई, घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया…
कसूर सिर्फ इतना था कि उसने साथ में क्रिकेट खिलाने से मना कर दिया था
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने साथ में क्रिकेट खिलाने से मना कर दिया था। इतने में ही उस मासूम छात्र के साथ एक बदमाश ने बेतहाशा मारपीट की। मारपीट में गंभीर घायल हुए छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है की पूरा मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का है। जहां पास के ही पत्थर वाली गली कल्पी ब्रिज कॉलोनी में रहने वाला 15 साल का अविनाश अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान दुर्गेश गुर्जर नाम का एक युवक उनके पास पहुंचा और क्रिकेट का बल्ला छीन कर बल्लेबाजी करने की जिद करने लगा। अविनाश ने इसका विरोध किया और क्रिकेट खिलाने से मना किया तो दुर्गेश गुर्जर ने अपना आपा खो दिया। जिसके बाद अविनाश को पकड़कर दूर ले गया और उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी।
आरोपी पर FIR दर्ज-
मौके पर परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने अविनाश को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 294, 323 और 506 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी दुर्गेश गुर्जर की तलाश शुरू कर दी है।