
रायपुर 24 दिसम्बर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालिका गृह कोंडागांव की कुमारी योगिता मंडावी को 26.12.2025 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, खेल/जूडो के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए प्रदान किया जाएगा। ज्ञात हो कि माता पिता की मृत्यु 4 वर्ष की उम्र में हो गई थी,उसके बाद उसकी परवरिश बालिका गृह कोंडागांव में हुई, विपरीत परिस्थिति में भी अपनी मेहनत और लगन से योगिता ने मात्र 13 वर्ष की आयु में राज्य की बेहतर खिलाड़ी बनी और मात्र 14 वर्ष की उम्र में उसने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल करना शुरू किया । जूडो में लगातार बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु चुना गया है। योगिता दिल्ली जाने के लिए कोंडागांव से प्रस्थान कर चुकी है आज दोपहर 12.45 बजे इंडिगो की फ्लाइट द्वारा रायपुर से दिल्ली जाएगी उसके साथ कोंडागांव बालिका गृह की अधीक्षिका मणि शर्मा भी है।


