छत्तीसगढ़राज्य

अब नगरी में मारुति सुजुकी एरीना की शानदार उपस्थिति**

छत्तीसगढ़ के नगरी शहर के लिए यह ऐतिहासिक क्षण रहा, जब शहर के पहले कार शोरूम—विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स अरीना—का भव्य उद्घाटन किया गया। इससे पहले नगरी में कोई भी कार शोरूम उपलब्ध नहीं था, ऐसे में यह सुविधा शहर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए नई उम्मीदों के द्वार खोलती है।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नई पहचान

विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स द्वारा मारुति सुजुकी एरीना के इस आधुनिक शोरूम की शुरुआत के साथ ही शहरवासियों को अब—
✔ नवीनतम मारुति सुजुकी मॉडल
✔ विश्वसनीय बिक्री एवं सर्विस
✔ टेस्ट ड्राइव
✔ वित्तीय सहायता
✔ बेहतर ग्राहक सुविधाएँ
एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी।

गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी (सांसद, रायपुर) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में—

श्री अरुण सार्वा जी, अध्यक्ष, जिला पंचायत धमतरी

श्री आर. सुरेश बाबू, कमर्शियल बिज़नेस हेड – एरीना, साउथ ईस्ट ज़ोन

श्री आसिफ क़ादरी, एरिया मैनेजर – एरीना

श्री शफाक़, टेरेटरी सेल्स मैनेजर

श्री अभिनव सैगल, रीजनल मैनेजर – एरीना, साउथ ईस्ट-2
विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त—
धमतरी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस जी,
पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जी,
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला जी,
पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा जी,
कमल डागा जी, रजत नाहटा जी एवं विकास सोनी जी
भी समारोह में शामिल हुए।

रोजगार और विकास की नई राह

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह शोरूम न केवल आधुनिक ऑटोमोबाइल सेवाएँ प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए नए रोजगार अवसरों का भी सृजन करेगा। यह शोरूम क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

शानदार आयोजन एवं जनसमूह की उपस्थिति

कार्यक्रम का आयोजन 11 दिसंबर, गुरुवार को
विकास राइस मिल के सामने, रवाभाटा, धमतरी रोड, नगरी
में बड़े उत्साहपूर्वक किया गया।
स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, ग्रामीणजनों एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया।

आभार व्यक्त

इस अवसर पर श्री यशवंत अग्रवाल, श्री अभिषेक अग्रवाल एवं श्री आयुष अग्रवाल ने सभी अतिथियों और नगरवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button