Raipurकैरियरखेलछत्तीसगढ़

80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2024…

अन्तर्राष्ट्रीय व्हॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा पदम, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी श्री राकेश शर्मा बिलासपुर, क्रेशर संघ के अध्यक्ष श्री मनिंदर गरचा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। 

  •  सेल राउलकेला ने कड़े संघर्ष में आर्मी ग्रीन को हराया
  •  इस्टर्न रेल्वे कोलकता और सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई की एकतरफा जीत
  •  आज से खेले जायेंगे लीग राउंड के मैच

राजनांदगांव: गत वर्ष की उपविजेता सेल हॉकी अकादमी राउरकेला ने नॉक आउट रांउड के अंतिम दिन रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में दमदार टीम आर्मी इलेवन ग्रीन को 4-3 गोल से हराकर 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के लीग रांउड में प्रवेश कर लिया। पहले मैच में इस्टर्न रेल्वे कोलकता ने दिल्ली इलेवन को एकतरफा मैच में 4-1 गोल से हराया व नॉक आउट राउंड के अंतिम मैच में सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई ने हॉकी तमिलनाडु को आसानी से 4-1 गोल से पराजित किया। स्पर्धा में आज 2 फरवरी से दूसरे राउंड के तहत लीग राउंड के मैच खेले जायेंगे। आज के मैचों में मेडिकल कॉलेज की डीन रेणुका गहने, अन्तर्राष्ट्रीय व्हॉलीबॉल खिलाड़ी रेखा पदम, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी श्री राकेश शर्मा बिलासपुर, क्रेशर संघ के अध्यक्ष श्री मनिंदर गरचा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

स्टेडियम समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही, 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन नॉक आउट राउंड के अंतिम दिन के पहले मैच में इस्टर्न रेल्वे कोलकता ने दिल्ली इलेवन को 1 गोल के मुकाबले 4 गोल से पराजित करते हुए लीग राउंड में प्रवेश किया। मैच के दो क्वार्टर तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थी। तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में दिल्ली के मोहम्मद अलताफ ने गोल कर 1-0 गोल की बढ़त दिला दी, लेकिन 44वें मिनट में कोलकता के अभिषेक प्रताप सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दिल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। मैच का चौथा क्वार्टर इस्टर्न रेल्वे कोलकता के नाम रहा। जिसमें उसके अभिषेक प्रताप सिंह ने 48वें मिनट में कुंजन टोपनो ने 55वें मिनट में और अभि एक्का ने 58वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 गोल से जीत दिला दी। दूसरे खेले गये रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में गत् वर्ष की उपविजेता सेल हॉकी अकादमी राउरकेला ने आर्मी इलेवन ग्रीन को 3 के मुकाबले 4 गोल से पराजित किया, हांलाकि मैच के पहला क्वार्टर आर्मी के नाम रहा। जहां 9वें मिनट में जयदीप व 15वें मिनट में गनदीप सिंह ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 गोल की बढ़त दिला दी थी, लेकिन दूसरा क्वार्टर सेल के नाम रहा। जिसमें 18वें मिनट में उसके आलोक खंडूलना ने पेनाल्टी कार्नर से और 25वें मिनट में कृष्णा मोहन ने मैदानी गोल कर मैच 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिया था, लेकिन 30वें मिनट में आर्मी के अलीशान मोहम्मद ने गोल कर 3-2 गोल की बढ़त दिला दी थी। इसके बाद सेल के खिलाड़ी एक अच्छा मूव्हमेंट 41वें मिनट में बनाया। जिस पर कप्तान सोनू निषाद ने गोलकर एक बार फिर मैच 3-3 गोल की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच का निर्णायक गोल 47वें मिनट में सेल के करण लकरा ने कर अपनी टीम को 4-3 गोल से जीत दिलाते हुए लीग राउंड में पहुंचा दिया।

तीसरे खेले गये आसान मैच में सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई ने हॉकी तमिलनाडु को 1 के विरूद्ध 4 गोल से पराजित किया। मैच के पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में तेजस चौहान ने गोल कर 1-0 गोल की बढ़त बना ली। दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में तमिलनाडु के एम कार्तिक ने गोल कर मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद 19वें ही मिनट में मुम्बई के अमनदीप ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर 2-1 गोल की बढ़त ले ली। मैच के तीसरे क्वार्टर के 37वें मिनट में अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मिकी ने और 51वें मिनट में तेजस चौहान ने गोल कर मुम्बई को 4-1 गोल से जीत दिलाते हुए लीग राउंड में प्रवेश कर लिया।

प्रतियोगिता के दूसरे चरण के तहत चार पूल बनाकर लीग राउंड के मैच आज 2 फरवरी से खेले जायेगे। सभी पूल की अधिक अंक पाने वाली टीमों के मध्य स्पर्धा का सेमीफायनल मैच 6 फरवरी को खेला जायेगा। प्रतियोगिता के पूल ‘एÓ में पेट्रोलियम स्र्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली, एसई रेल्वे कोलकता, एनसीओई लखनऊ एवं  पूल-‘बीÓ में आर्मी स्र्पोट्र्स कांउसिल बोर्ड नई दिल्ली, इस्टर्न रेल्वे कोलकता और नवल टाटा जमशेदपुर और पूल-‘सीÓ में रेल्वे कोच फैक्ट्री कपूरथला, एयर फोर्स नई दिल्ली, सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई तथा पूल-‘डीÓ सेल अकादमी राउरकेला, कस्टम पूणे, एससीआर सिकंदराबाद की टीमें रहेंगी। स्पर्धा का सेमीफायनल मैच पूल ए व डी के बीच व सेमीफायनल मैच पूल बी व सी के बीच खेला जायेगा।

आज के खेले मैच में श्री राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में इस्टर्न रेल्वे कोलकता के गोलकीपर अभिनव कुमार पाण्डे दूसरे मैच में सेल हॉकी अकादमी राउरकेला के तरूण यादव को और तीसरे मैच में युवराज वाल्मिकी सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई को पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

 

आज के मैच-

  • पहला मैच दोपहर 12.45 बजे से आरसीएफ कपूरथला विरूद्ध एयर फोर्स नई दिल्ली
  • दूसरा मैच अपरान्ह 2.15 बजे से आर्मी इलेवन विरूद्ध नवल टाटा जमशेदपुर
  • तीसरा मैच अपरान्ह 3.30 बजे से कस्टम पूणे विरूद्ध एससीआर सिकंदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button