छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की 617 शाखा का गोबरा नवापारा जिला रायपुर में शुभारंभ
रायपुर: आज दिनांक 7 जनवरी 2024 को शाखा गोबरा नवापारा में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक 617 वीं शाखा का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार अरोरा द्वारा किया गया इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकगण राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गिरधारी अग्रवाल व्यवसायी श्री पंकज जैन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक राज्य का सर्वाधिक शाखाओं वाली बैंक है जिसकी शाखाएं उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम राज्य के हर क्षेत्र में स्थित है बैंक द्वारा राज्य के प्रत्येक चौथे नागरिक को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है हमारा बैंक में सभी आधुनिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है उनके द्वारा नवापारा के निवासियों को अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधा के साथ उत्तम ग्राहक सेवा प्रदाय करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर अध्यक्ष महोदय एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुरेश कुमार सिंह राजपूत द्वारा उपस्थित ग्राहकों से बैंक में उपलब्ध बैंकिंग सुविधा एवं योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। शाखा प्रबंधक श्री शाश्वत सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजय गोयल ने ग्राहकों का स्वागत किया।