रामलला के ननिहाल की ओर से 60 दिनों का भंडारा,कार्यकर्ताओं की टीम रवाना
500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार सोमवार को अयोध्या में अपनी जगह विराजित हो गए. जिसके बाद पूरा देश राममय हो गया. पहले दिन ही रामलला के दर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा
500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार सोमवार को अयोध्या में अपनी जगह विराजित हो गए. जिसके बाद पूरा देश राममय हो गया. पहले दिन ही रामलला के दर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.(60 days Bhandara ayodhya)प्रशासन को भी इतनी भीड़ होने का अनुमान नहीं था. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 लाख से ज्यादा लोगों ने राम मंदिर के दर्शन किए. वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में भंडारे के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है
Read more : Raipur Breaking: IPS अंकिता शर्मा विशेष अदालत में हुई पेश, देखिये क्या है पूरा मामला…
बता दें कि ये भंडारा पूरे दो महीने तक चलेगा. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दरबार में माता शबरी का प्रसाद बंटेगा. प्रदेश की 6 संस्थाएं 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ और दूसरे प्रदेशों से आने वाले रामभक्तों को स्वादिष्ट भोजन का वितरण करेंगी.(60 days Bhandara ayodhya)
भंडारे का मंच हुआ तैयार
अयोध्या में सरयू नदी और हनुमानगढ़ के पास 6 संस्थाओं का भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है. भंडारे के लिए भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ताओं की टीम को बस के माध्यम से 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे सीएम विष्णुदेव साय VIP रोड स्थित रामजी मंदिर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.