खराब सड़क के चलते पलटी ई-रिक्शा, ई-रिक्शा सवार 6 साल की मासूम की मौत…
इस हादसे की शिकार होने वाली बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
मुरादाबाद: मुरादाबाद थाना इलाके में उबड़-खाबड़ सड़क पर ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा में सवार 6 साल की मासूम बच्ची की गिरने से मौत हो गई। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि सड़क खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है की, छजलैट थाना क्षेत्र के गांव दयानाथपुर निवासी किरनपाल सिंह की बेटी गुनगुन अगवानपुर स्थित सेंट मैरी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी। सोमवार सुबह गुनगुन ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। जब ई-रिक्शा पाकबड़ा बाईपास स्थित छजलैट क्षेत्र के ही गांव कोकरपुर में एक बरात घर से थोड़ा आगे पहुंचा, तो यहां पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क के उबड़ खाबड़ होने चलते ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे की शिकार होने वाली बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। बच्ची के परिजनों ने गमगीन माहौल में बच्ची के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।