Breaking NewsHindi newsअपराधछत्तीसगढ़राज्य
CG BREAKING: CG में 25 लाख के गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार…
![6 smugglers arrested with ganja worth Rs 25 lakh in CG.](https://sansanicg.in/wp-content/uploads/2024/02/146464-2-780x470-6-780x470.jpg)
पिथौरा: छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, फिर भी नशे का इस काला धंधा पर अंकुंश नहीं लग रही है। महासमुंद जिले में 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। यह गांजा उड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर पिथौरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान उड़िसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो क्रमांक MP 09 FA 1779 में 50 पैकेटों पर गांजा पकड़ाया है। मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो वाहन को पुलिस ने जप्त किया है।