Hindi newsRaipurकैरियरछत्तीसगढ़तकनीकीराज्यरोजगारविविधशिक्षा

हॉस्टल वॉर्डन के 300 पदों की भर्ती के लिए आये 6 लाख आवेदन, अब भी आवेदन के लिए 2 दिन बाकी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी अपने चरम पर है। आलम ये है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 300 पदों पर छात्रावास अधीक्षकों के पदों के लिए आवेदन निकाला। 300 पदों के लिए जो आवेदन मिले, उनकी संख्या 6 लाख से ज्यादा है। जबकि अभी आवेदन करने की अंतिम तिथि में दो दिन बाकी है। आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी दर कितनी ज्यादा बढ़ गई है।

छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए जुलाई में परीक्षा होने की संभावना है। छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास है। इसलिए शुरुआत में ही तीन लाख से आवेदन का अनुमान था। लेकिन छह लाख फार्म आ चुके हैं।

इसे लेकर जानकारों का कहना है कि व्यापमं की परीक्षाओं में कुछ जिले जैसे रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर समेत अन्य के लिए हर बार ज्यादा संख्या में फार्म आते हैं। विभिन्न परीक्षाओं में यहां 25 से 30 परीक्षार्थी शामिल होते रहे हैं। इस बार कुछ जिलों के लिए ज्यादा फार्म आए, इसलिए यहां की क्षमता को बढ़ाकर पहले 40 हजार तक किया गया।

अब इससे भी ज्यादा आवेदन आ गए हैं। इसलिए एग्जाम सिटी को लेकर दिक्कतें आ रही है। फार्म की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि रायुपर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के विकल्प हट गए हैं। एग्जाम सिटी में इनके बदले दूसरे जिलों का विकल्प मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button