Hindi newsRaipurकैरियरछत्तीसगढ़राज्य

आरपीएफ के 4 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, जल्द होगी पदस्थापना…

आरपीएफ जोन के सूत्र बताते है कि अगले महीने इंस्पेक्टरों का टेन्योर ट्रांसफर होने वाला है।

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ के 4 सब इंस्पेक्टर अब इंस्पेक्टर बन गए है। आरपीएफ के एक सूत्र ने बताया कि इस पद के लिए परीक्षा पिछले वर्ष फरवरी माह में ही हुई थी। इन सभी ने ये सफलता परीक्षा में पास होने के बाद हासिल की। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ के रमेश कुमार राठौर, रंजीत कुमार सिंह, उषा बिसेन और तरूणा साहू शामिल है।

आरपीएफ जोन के सूत्र बताते है कि अगले महीने इंस्पेक्टरों का टेन्योर ट्रांसफर होने वाला है। इसी लिस्ट में इन चारों को भी नई जिम्मेदारी दिए जाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वे क्रमशः भिलाई आरपीएफ पोस्ट, बालाघाट आरपीएफ पोस्ट, बालाघाट आरपीएफ चौकी और मंदिर हसौद आरपीएफ चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ है। इसमें से रंजीत कुमार सिंह पहले ही एडहोक प्रक्रिया के तहत इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button