Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़महाराष्ट्रराज्यविविध
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सली, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद…

जानकारी के अनुसार, गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ों के पास सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों ने संयुक्त अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों पर पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए।
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। साथ ही नक्सलियों के पास से एक AK-47, एक कार्बाइन और दो देशी पिस्तौल समेत नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद हुआ है। इन नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपए इनाम रखा गया था। संभावना जताई जा रही है कि और भी नक्सलियों के शव बरामद किए जा सकते हैं। सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिंग की जा रही है।