छत्तीसगढ़
सड़क हादसा : ट्रक के पीछे चक्के में दबने से 15 वर्षीय युवक की मौत…
खैरागढ़ ब्लाक के मंडला गॉव में सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई, रांग साइड से युवक मोटरसाइकल को निकालने का प्रयास कर रहा था
खैरागढ़: आज तड़के सुबह 11 बजे के आसपास खैरागढ़ ब्लाक के मंडला गॉव में सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक एक 16 चकिया ट्रक डोकराभाठा से धान लोड करके खैरागढ़ की तरफ आ रहे रहे थे। तभी भोलाराम व अश्वनी के घर सामने ट्रक के पीछे चक्का में घनशयाम बंजारे पिता बीरबल बंजारे उम्र लगभग 15 साल घुस गया। रांग साइड से युवक मोटरसाइकल को निकालने का प्रयास कर रहा था। पहले तो उनका मोटरसाइकल दीवार में टकराया फिर बाद में ट्रक के पीछे चक्का में जा घुसा।
हलाकि ट्रक ड्राइवर को घटना के बारे में पता नहीं चला जब आसपास लोगो ने सर फटने की आवाज सुनी तो ट्रक को रुकवाया। ट्रक रुकते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। ग्रामीणों ने ड्राइवर को जैसे-तैसे पकड़ा और जमकर धुनाई भी कर दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक घनश्याम बंजारे गॉव में ही कोटा से चावल छुड़ाने गया था। वही ट्रक और मोटरसाइकल एक ही दिशा से आ रही थी। और ओवरटेक करने के चक्कर में मोटरसाइकल ट्रक के चक्का अंदर जा घुसा। बताये जाते है की मृतक घनश्याम बंजारे भिलाई के आत्मानंद स्कुल में 9 वि कक्षा में पढता था। बहरहाल गॉव आए हुए थे और हादसे का शिकार हो गया, ग्रामीणों डायल 112 को सुचना दी और ड्राइवर को पकड़कर खैरागढ़ थाना लाया गया, वही मृतक के बॉडी को खैरागढ़ शिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। फिरहाल खैरागढ़ पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।