Breaking NewsHindi newsRaipurअयोध्या राम मंदिरछत्तीसगढ़तकनीकीदेशधर्ममनोरंजनराज्यविविध
1100 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना, लोगो ने भारी उत्साह के साथ लगाये जय श्री राम के नारे…

भानुप्रतापपुर: आज जिले से 1100 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। ट्रेन सुबह 7 बजे भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई जो बुधवार सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। जहां सभी श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन कर 8 मार्च को वापस पहुंचेंगे।
बता दें की, ट्रेन को रवाना करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने बताया कि गांव-गांव से लोगों में अयोध्या जाने के लिए जबरदस्त उत्साह के साथ निकल रहे हैं।
तो वहीं भानुप्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने बताया कि यह मोदी की गारंटी के तहत लोगों को भगवान के दर्शन करवाए जा रहे हैं। मोदी ने कहा था कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी भाजपा की सरकार बनेगी तो हम यहां के लोगों को अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करवाएंगे।