छत्तीसगढ़
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय की रविवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या
रात 8:00 बजे असीम राय पखांजूर यूनियन संघ में पहुंचे थे....
रायपुर: कांकेर–पखांजूर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय की रविवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि करीब रात 8:00 बजे असीम राय पखांजूर यूनियन संघ में पहुंचे थे और कार्यालय से बाहर निकलते देख मोटरसाइकिल में बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने असीम राय की कनपटी पर बंदूक तानते हुए गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद राय नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें पखांजूर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने असीम राय को मृतघोषित कर दिया है। फिलहाल पूरी घटना पखांजूर थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई है, फिलहाल दोनों नकाबपोश आरोपी फरार है। और ऐसे में पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।