छत्तीसगढ़
घंटों दर्द से कराहती रही गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, डिलीवरी के बाद मौत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिलीवरी कराने गई महिला तीन घंटों तक दर्द से कराहती रही

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिलीवरी कराने गई महिला तीन घंटों तक दर्द से कराहती रही। लेकिन, पैसे जमा नहीं करने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती नहीं किया। इसके चलते महिला का सर्जरी करना पड़ा और जुड़वा बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाईश देती रही। लेकिन, परिजन जांच कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।